निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा

*प्रदेश सरकार मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम का रही हैं*
*मा० प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद जी ने लिया मीडिया की ख़बरों का संज्ञान*
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की रिपोर्ट तलब*
आज दिनांक 02 मार्च 2025 दिन रविवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा आज दूसरे चरण के दूसरे दिन जनपद झाँसी पहुँची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मा० कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में जनपद में यात्रा के पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत।
श्री निषाद जी ने सर्किट हाउस में आज प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की आज सुबह झाँसी के कलेक्ट्रेट एनआईसी से जनपद कानपुर देहात में हुए विगत दिन 01 मार्च 2025 को मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में लापरवाही की खबरें सामने आई थी, उस पर संज्ञान लेते हुए आज कानपुर देहात के आला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई, बैठक में मा० मंत्री श्री राकेश सचान व मा० मंत्री (समाज कल्याण विभाग) श्री असीम अरुण जी भी वर्चुअल बैठक के माध्यम से जुड़े। श्री निषाद जी ने बताया कि मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, कानपुर देहात उनका प्रभार जनपद होने के नाते उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी का संज्ञान लेते हुए आज शाम तक उक्त प्रकरण की रिपोर्ट संबंधित विभाग से तलब की गई है। मा० मंत्री श्री असीम अरुण जी ने जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि कानपुर देहात लापरवाही के प्रकरण पर सख़्ती बरती जाएगी और जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जाएगा। मा० मंत्री श्री राकेश सचान जी ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार की छवि जीरो टॉलरेंस की है और इस प्रकार की लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे सबके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।