अनाया लग्जरी रेजिडेंसी का हुआ भव्य भूमि पूजन

लखनऊ। मोहनलालगंज में ग्राम गौरा नगर पंचायत में अनाया लग्जरी रेजिडेंसी का हुआ भव्य भूमि पूजन। कंपनी के एम डी सुधांशु जी ने बताया कि उनकी कंपनियां सुमंगलम ग्रुप, सुमंगलम इंफ्रावेंचर्स और सुमंगलम इंफ्राटेक के नाम से है।
उन्होंने बताया आज के भूमि पूजन को मिलाकर उनके चार प्रोजेक्ट हो चुके हैं साथ ही साथ उन्होंने बताया की अनाया सिटी के नाम से 50 बीघे का प्रोजेक्ट हो चुका है जो कि मोहनलालगंज में ग्राम गौरा नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर एक पर है। सुधांशु जी ने बताया की जिसका भूमि पूजन हुआ है
जैसा कि उसका नाम अनाया लग्जरी रखा गया है तो उसमें सारी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । इसी क्रम में बाकी सभी प्लाटिंग में ग्राहकों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी जिसमें ग्राहकों को किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध होगी । सुधांशु जी ने बताया कि हमारे यहां तुरंत रजिस्ट्री और पजेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
