गोविंदम रेस्टोरेंट एवं बैंक्विट हॉल का हुआ भव्य उद्घाटन

लखनऊ। गोविंदम परिवार के गोविंदम रेस्टोरेंट एवं बैंक्विट हॉल का भव्य उद्घाटन बंगला बाजार आशियाना में हुआ।गोविंदम रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हाल का उद्घाटन नारियल फोड़ते हुए फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह जी द्वारा शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना हुई।
क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि भगवान के नाम पर खोला गया रेस्टोरेंट है भगवान की कृपा वैसे ही इन पर रहेगी और सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि यहां पर शुद्धता का ध्यान दिया गया है जो की बहुत ही खास बात है।
यह एक बहुत ही अच्छा रेस्टोरेंट है जो एक अच्छे क्षेत्र में खोला गया है और लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा ।
इसी क्रम में गोविंद में परिवार के अध्यक्ष साहब यादव द्वारा बताया गया कि उनके प्रतिष्ठान में हर प्रकार की वैरायटी मिलेगी , हर प्रकार के मिष्ठान मिलेंगे तथा देसी घी से निर्मित चीज उपलब्ध है और और हर चीज शुद्धता एवं सफाई के साथ बनाई जाती है ।
उन्होंने कहा कि यहां पर शुरुआती दौर में आने वाले ग्राहकों के लिए 10% डिस्काउंट रहेगा । साथ ही उन्होंने वहां पर आए गणमान्य लोगों का सम्मान किया और सबको धन्यवाद दिया।