दो दिन से बीमारी से तड़प रही गाय को बड़ी मशक्कत के बाद भेजा गया उपचार के लिए
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे ,बी,सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही
लखनऊ । कृष्णा नगर अंतर्गत भोला खेड़ा पुलिस चौकी कनौसी ओशो नगर स्थित साईं चौराहे के निकट पिछले दो दिन से बीमारी की हालत में तड़प रही गाये को
नगर निगम टीम को सुपुर्द किया, जिसमें भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ने सूचना पाते ही पहले सोशल मीडिया के माध्यम से गाये के उपचार के लिये नगर निगम व स्थानीय पुलिस से सहायता की अपेक्षा की फिर भी सहायता न मिलने पर मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी,डीजीपी उत्तर प्रदेश सहित नगर निगम के आला अधिकारियों से ट्विटर पर शिकायत की गई ,तब जागा प्रशासन शिकायत करने के एक घण्टे के भीतर अनगिनत कॉल शिकायतकर्ता के मोबाइल परआने लगी और आनन फानन में कृष्णानगर कोतवाली अंतर्गत भोला खेड़ा पुलिस चौकी के दरोगा अजीत कुमार सिंह अपने हेड कानिस्टेबल राजेन्द्र कुमार के साथ पहुँचे ,और नगर निगम की टीम का इन्तजार किया तब पता चला कि नगर निगम की गाड़ी बहुत बड़ी जो गाय को रेस्क्यू करने के लिए उस स्थान पर नही पहुँच सकती फिर एक छोटे डाले की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा करवा कर गाये को स्थानीय लोगो की सहायता से बड़ी गाड़ी तक पहुँचाया गया दरोगा अजीत कुमार सिंह ने हेड कानिस्टेबल राजेन्द्र कुमार के साथ अपने हाथों से भारी बल प्रयोग कर के किया जब की दरोगा अजीत कुमार सिंह के कमर में पहले से दर्द था और डाक्टर द्वारा उन्हें कमर में बेल्ट भी बांधने की सलाह दी गयी थी, उसके बावजूद कड़ी मशक्कत के बाद गाय को रेस्क्यू करवा कर उपचार हेतु नगर निगम टीम के सुपुर्द किया ,भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ने गाय की सहायता के लिये आये हुए सभी नगर निगम कर्मचारियों ,पुलिस वालो सहित स्थानीय नागरिकों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया ,उपस्थित स्थानीय निवासियों ने पुलिस वालों की जम कर प्रशंसा की और कहा ऐसे मददगार पुलिस वाले बेहद कम होते है ।