भारतीय संस्कृति अनुसार तुलसी पूजन एवं गायत्री हवन 25 दिसम्बर को होगा।
लखनऊ । पावर एंड प्राइड क्लब की दिसंबर मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सदस्यों ने पूरे साल की उपलब्धियों पर चर्चा की और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
जिसमें पावर एंड प्राइड क्लब ने तय किया की आगामी कार्यक्रम भारतीय संस्कृति अनुसार तुलसी पूजन एवं गायत्री हवन 25 दिसम्बर को होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपाली श्रीवास्तव ने की तथा मंजुलका अस्थाना जी,आशा रॉय जी एवं पावर एंड प्राइड के सभी सदस्यों ऋचा दुबे,प्रीति वार्ष्णेय,पीयूष श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता,अर्चना सिंह,साध्वी त्रिपाठी,अंजुल पाण्डेय,ज्योति जी,स्वप्निका श्रीवास्तव,मनीष पंडित ,मोनिका सिंह एवं अन्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान, क्लब द्वारा इस वर्ष की गई गतिविधियों का पुनरावलोकन किया गया, जिसमें दान अभियान और कौशल विकास कार्यक्रम शामिल थे। इसके साथ ही, 2025 के लिए नई योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की गई।
सदस्यों ने अपनी राय और सुझाव साझा किए, जिससे क्लब की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक ठोस दिशा तय की जा सकी।
पावर एंड प्राइड क्लब अपनी इस बैठक को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता है। यह मीटिंग न केवल विचारों के आदान-प्रदान का मंच बनी, बल्कि भविष्य के लिए नई प्रेरणा और योजनाओं का आधार भी बनी।