उत्तर-प्रदेश

फ्रिस्की पांडा के साथ बिताइए जिंदगी के सुकून भरे पल

 

लखनऊ,

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में हर कोई चाहता है कि अपने परिवार के साथ सुकून के पल गुजरे परंतु समय के अभाव के साथ यह संभव होना बेहद मुश्किल हो जाता है । कभी अगर समय मिलता भी है तो यह नहीं समझ में आता कि बच्चों के साथ समय बताएं या फिर अपने साथी के साथ । अब इन सारी परेशानियों का समाधान लेकर आ गया है राजधानी लखनऊ के अलीगंज में फ्रिस्की पांडा जहां पर पूरा परिवार एक साथ रहकर भी खूब आनंद ले सकता है। फ्रिस्की पांडा एक अनोखा एक्टिविटी सेंटर कम रेस्टोरेंट है जहां पर बच्चों को समर्पित स्टाफ की देखभाल में कई तरह की एक्टिविटीज करने को मिलती है। इसके साथ यहां के बेहतरीन खाने का स्वाद भी आपको एक बेहतरीन अनुभव देगा। फ्रिस्की पांडा में बर्थडे पार्टी,किट्टी पार्टी,गेटूगेदर कर सकते हैं। फ्रेंस्की पांडा की ओनर सोनिया खरे और सबीका जाफरी ने बताया कि एक होम मेकर होने के नाते वह समझती है कि परिवार के साथ समय बिताना कितना जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस कॉन्सेप्ट पर 1 साल तक काम किया और उन सारी जरूरतों का ख्याल रखते हुए फ्रेंस्की पांडा को उन सारी सुविधाओं के साथ बनाया गया है जिसकी आज के समय के लोगों को जरूरत है। छोटे बच्चों के लिए क्रेच सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चों के लिए कई प्रकार के एक्टिविटी की क्लासेज करने की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही और बहुत कुछ क्लासेज फ्रिस्की पांडा लेकर आ रहा है लखनऊ वासियों के लिए तो एक बार जरूर जाकर फ्रिस्की पांडा की सुविधाओं का अनुभव अवश्य ले।

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button