अपने काम से महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन रही हैं अनीता मिश्रा
पेशे से नॉन मेडिको कॉस्मोपॉलिजिस्ट अनीता मिश्रा वैसे तो सॉफ्टवेर प्रोफेशनल भी है। साथ ही लखनऊ और वाराणसी में लैक्मे सैलून एवं अकादमी का सफल संचालन कर रही है। अपने कार्यों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण एवं उनको आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम है बस उन्हें थोड़े से प्रोत्साहन की जरूरत होती है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लैक्मे जैसी प्रख्यात कंपनी से जुड़ी और जो कुछ भी सीखा वह लक्मे लीवर के जरिए ही सीखा।अगर बात करी जाए लैक्मे की तो आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से सौंदर्य क्षेत्र में स्थापित कंपनी है । लैक्मे की सभी उत्पाद पूरी तरीके से टेस्टेड और ट्रस्टेड होते हैं। इसके साथ ही लैक्मे अकादमी में हम उन सभी महिलाओं को सक्षम बनाने का प्रयास करते हैं जो अपने दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं आज के समय में महिलाओं को घर के साथ-साथ बाहर की जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ती है इसलिए हमारा यह प्रयास रहता है कि चाहे किसी भी प्रकार की महिला हो उसे किसी के ऊपर भी निर्भर नहीं रहना चाहिए अपने आप के अंदर वह क्षमता पैदा करनी चाहिए जिसके चलते वह अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारी खुद उठा सके। और लक्मे अकादमी के जरिए कई महिलाएं अपने सपनों को सच कर रही है।