उत्तर-प्रदेश
*थाना को0 उतरौला पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 उतरौला के नेतृत्व मेः-
उतरौला पुलिस टीम द्वारा मामला सं0 1652/2024 अन्तर्गत धारा 401 भा0द0वि0 से संबन्धित एन0बी0डब्लू0 वारंटी अभि0 रफीक उर्फ रईस पुत्र कल्लू उर्फ मौजम निवासी बंजारी बाग थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र
2. कां0 सिकन्दर चौहान
3. कां0 अरविन्द कुमार यादव
*पुलिस मीडिया सेल*
बलरामपुर