*थाना को0 उतरौला पुलिस टीम द्वारा गोवध निवारण अधि0 से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 उतरौला के नेतृत्व मेः-
उतरौला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 221/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0से संबन्धित में प्रकाश में अभियुक्त अभि0गण 1. असगर पुत्र मो0 यूसुफ निवासी नई बस्ती महदेइया थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर, 2. रफ्फू पुत्र लाले निवासी जलापुरवा महदेइया थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*अभियुक्तगण से बरामद माल-*
एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद लोहे का बोगदा व एक अदद लोहे की छूरी व दो अदद रस्सी का टुकड़ा ।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उ0नि0 श्री सुरेश सिंह
2. हे0कां0 चन्द्रदेव पाण्डेय
3. कां0 रमेश निषाद
4. कां0 राजकुमार अवस्थी
5. कां0 नरेन्द्र कुमार
*पुलिस मीडिया सेल*
बलरामपुर