नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में “नवरात्रि डांडिया उत्सव” का आयोजन किया गया

लखनऊ।
डांडिया नृत्य भारतीय संस्कृतिका अंग है; डांडिया रास देवी दुर्गा के सम्मान में डांडिया के साथ आयोजित किया जाता है कार्यक्रमका शुभारंभ प्राचार्या डॉ0 सुरभि जी गर्ग द्वारा कलश पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथहुआ इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली और कलश सजावट की ,
इसके साथ ही पारंपरिकपरिधान में सज-धज कर डांडिया उत्सव में प्रतिभाग किया I विशिष्ट अतिथि के रूप में मैनेजरमैम श्रीमती रविंदर कौर जी का आगमन हुआ I
प्राचार्या महोदया ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि त्योहार एवं उत्सव हमारे पारंपरिकविरासत और रीति रिवाज को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करते हैं, साथ ही समाज में नवचेतना कासंचार करते है I प्राचार्या, छात्राओं के साथ समस्त शिक्षिकाओं ने भी पारंपरिक परिधान में गरबा गीतों पर थिरकते हुए नवरात्र डांडियाउत्सव को अत्यंत धूमधाम से मनाया I