एच बी हेयर एंड ब्यूटी सैलून का भव्य उद्घाटन
लखनऊ ।
एच बी हेयर एंड ब्यूटी सैलून का भव्य उद्घाटन आज फिनिक्स मॉल गेट नंबर 3 के सामने हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूज्यनीय सांई हरीश लाल ( शिव शान्ती आश्रम) द्वारा सैलून का उद्धघाटन किया गया। सैलून मे एक्स्पर्ट सर्टिफाइड स्टाफ द्वारा सर्विस दी जाती है। सैलून में हेयर ब्यूटी, मेकअप, नेल आर्ट, ब्राइडल एवम केमिकल ट्रेटिमेट की सर्विस वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट के साथ प्रमाणित स्टाफ के द्वारा दी जाती है। सलून में ओरिजनल प्रोडक्टस मार्केट से कम कीमत पर और एक अच्छी सर्विस के साथ उपलब्ध है।
सैलून की प्रोपराइटर भावना तोलानी और मार्केटिंग हेड मनीष तोलानी का कहना है कि एक बार सेवा के अवसर देने पर कस्टमर निराश नहीं होगा और उन्हें भरपूर डिस्काउंट भी दिया जाएगा क्योंकि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी पहले सेवा है।
सैलून में बहुत सारी स्कीम एवम डिस्काउट उपलब्ध है सैलून मे नेल आर्ट रूम भी है । यहाँ सभी प्रकार के आधुनिक नेल आर्ट एवम नेल एक्स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।