कार और स्कूटी में हुई जोरदार टक्कर, हादसे मे पत्रकार और उनकी मां कि दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश।
मेरठ के सरधना में मंगलवार की शाम को मेरठ-बड़ौत रोड पर हिंडन नदी के पास हादसे मे क्राइम वीक न्यूज के पत्रकार अमन त्यागी
व उनकी माता जी कि जान चली गई पत्रकार अमन त्यागी अपनी माता जी के साथ स्कूटी से अपने घर आ रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही कार ने स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दी हादसा इतना भयानक था पत्रकार अमन त्यागी उनकी माता जी की मौके पर ही मौत हो गई हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो रो बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ-बड़ौत रोड पर हिंडन नदी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी स्कूटी सवार पत्रकार और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए।
हादसे को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि आगे कार्रवाई जारी है दोषी किसी भी कीमत बक्सा नहीं जाएगा फिलहाल हादसे की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।