उत्तर-प्रदेशबड़ी खबर

शारीरिक, आंख, दांत एवं खून की जांच के नि:शुल्क शिविर के साथ विशाल भंडारे का आयोजन

परमजीत सिंह


लखनऊ। ज्येष्ठ माह में पडऩे वाले मंगल को राजधानी लखनऊ में मनाया जाने वाला बड़ा मंगल सिर्फ हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक ही नहीं है बल्कि विभिन्न धर्मों के लोगों की भी इसमें आस्था है। इस आयोजन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मो के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। चार सौ साल पुरानी इस परंपरा ने इतना वृहद रूप ले लिया है कि लखनऊ के हर चौराहे व गली में भंडारा चलता है, इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए आईना परिवार द्वारा दिनांक 23-05-2023 को तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर अपरान्ह 12 बजे से विकास दीप काम्प्लेक्स स्टेशन रोड लखनऊ पर भंडारे का आयोजन प्रभु कृपा से किया जा रहा है।

आप सभी को हर्ष के साथ अवगत कराना है कि भंडारे के साथ-साथ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है । जिसमें सभी मरीजों की जांच के उपरांत निशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी। मेरा आप सभी गणमान्य, बुद्धिजीवी, पत्रकार साथियों, मित्रों, सभी वरिष्ठ जनों से विनम्र आग्रह है कि सभी सुधि जन अपने परिवार सहित इस विशाल निशुल्क शिविर और भंडारे के आयोजन में शामिल होकर निशुल्क चिकित्सा के लाभ उठाएं एवं प्रभु के इस भंडारे की गरिमा बनें।

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button