उत्तर-प्रदेश

खेत की रखवाली करते वक्त पटका, इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

आवारा जानवर दिन प्रतिदिन हिंसक होते जा रहे हैं। खेत में रखवाली करना मतलब किसानों को जान गवाना पड़ रहा हैं। फसल की रखवाली करने गई महिला को सांड ने पटक कर घायल कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अजगैन कोतवाली के कंधई खेड़ा गांव में महिला को सांड ने मार दिया।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के कंधई खेड़ा गांव निवासी सेवक की 46 वर्षीय पत्नी माती शानिवार शाम को गांव के बाहर स्थित खेतों की रखवाली करने गई थी।

जहां पर खेत में चर रहे हिंसक सांड ने पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उसके सिर में सिंह घुस गई और बेहोश हो गई। आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर हिंसक सांड को भगाया और मौके पर पहुंचे परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल ले गये। जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक का पति किसानी करता है। उसके दो लड़के और एक लड़की है।

इस संबंध में एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि अन्ना जानवर के मरने से मौत की जानकारी मिली है। मौके पर राजस्व कर्मचारियों को भेजा जाएगा। 5 जनवरी को भी बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझई निवासी चंद्रभान की खेत में रखवाली करते समय आवारा जानवर के हमले से मौत हो गई थी। मोहान के कटरा मोहल्ला निवाशी कृपाशंकर की बीते वर्षों खेत में रखवाली करते समय आवारा जानवर के हमले से मौत हुई थी। बीते माह सलेमपुर निवासी श्रीराम रावत, रामनरेश की पत्नी शांति खेत की रखवाली कर रही थी। उन पर भी हमला हुआ था।

रिपोर्ट - रूपाली गुप्ता

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button