उत्तर-प्रदेश
गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह

*गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर नगर शाखा 2 बरेली के एक मात्र अभिकर्ता श्री कृष्ण जी माननीय वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक जी के हाथों से ट्रॉफी लेते हुए।
श्री कृष्ण जी ने अपने मुख्य जीवन बीमा सलाहकार श्री मंगल सेन मौर्य जी के कुशल नेतृत्व में मात्र 1 माह 20 दिन मे 80 पॉलिसी करके यह कीर्तिमान स्थापित किया एवं शीघ्र शतकवीर अभिकर्ता बनने का संकल्प लिया। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
