आज हो सकता है खुलासा, पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

उन्नाव में बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी में जुनेजा कंस्ट्रेक्शन की जेसीबी को बीते बुधवार रात चार लुटेरे चौकीदार को बंधक बनाने के बाद लूटकर भाग निकले थे। लूट की घटना को एसपी ने संज्ञान में लिया और कई टीमें लगाकर आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस को सफलता हाथ लगी और जेसीबी चालक और जेसीबी बरामद की है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। आज लूट का खुलासा हो सकता है।
ट्रांस गंगा सिटी में मूरत खेड़ा गांव निवासी चौकीदार रामकिशोर को चार सशस्त्र बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और उसका मुंह, हाथ, पैर टेप से बांध कर जेसीबी लूट कर मौके से भाग निकले थे। लूट में पुलिस ने सदर कोतवाली के प्यारेपुर निवासी जेसीबी चालक शिवमोहन की संलिप्ता पाई। वहीं लूट की घटना होने पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने संज्ञान लिया और पुलिस की तीन टीमें खुलासे के लिये गठित की।
इसके साथ ही दिल्ली निवासी जुनेजा कंस्ट्रेक्शन के अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पुलिस ने चौकीदार से भी काफी पूछताछ की। जिससे कई क्लू मिली और उन्हीं के आधार पर पुलिस को सफलता मिली, दही थाना क्षेत्र में चालक और जेसीबी को हिरासत में रखा गया। पुलिस की मानें तो चालक के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जिससे आज लूट का खुलासा किया जा सकता है।
तमाम जांच के बाद इस लूट कांड में मुख्य आरोपी ड्राइवर को बताया जा रहा है। ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस अभी भी गहनता से जांच कर रही हैं और बताया जा रहा है खुलासे के बाद ही पूरे मामले की कहानी सामने आएगी।
