घनघोर कोहरे के प्रकोप से यातायात प्रभावित, गलन बरकरार
दो दिनों से ठंड के साथ कोहरा कम नहीं हो रहा है। बीती रात से अचानक घना कोहरा छा गया। जो अब तक भयंकर छाया रहा। जिससे पास का कोई वाहन तक नहीं नजर आ रहा था। वहीं ट्रेनें आउटर पर खड़ी होकर ड्राइवर हॉर्न बाजाते रहे। वॉकी टॉकी का सहारा लेकर ट्रेनें पास कराई गई। इधर कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोग सुबह शाम अपने काम पर निकलते हैं तो ठिठुरते हुये जाते हैं, लोग ठिठुरते हुये अपने गंतव्य को रवाना हुये। दोपहर में कुछ देर के लिये धूप निकलती है तो राहत जरुर मिलती है।
पिछले एक सप्ताह से सर्दी के प्रकोप के साथ ही कोहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। इतनी अधिक सर्दी पड़ने के बावजूद पालिका अलाव जलवाने के लिए नहीं सोच रही है। जिससे फुटपॉथ पर रहने वाले वार्डों के लोग सर्दी में ठिठुर रहे हैं।
वहीं शुक्लागंज में पालिका महज कुछ ही स्थानों पर अलाव जलवा रही है। वहां भी अलाव की आंच न के बराबर देखने को मिल रही है। जिससे इस भीषण सर्दी में राहगीरों के अलावा आम लोग सर्दी में ठिठुर रहे हैं। वहीं कोहरा अधिक पड़ने के कारण रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित है। कोहरे की धुंध ट्रेन संचालन पर सबसे ज्यादा असर डाल रही है। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से चार घंटे तक विलंब से गुजर रही हैं। जिससे यात्री समय से अपने गंतव्य को नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही कोहरे की धुंध छाई, दोपहिया और साइकिल सवार लोग ठंड से कांपते नजर आए। वहीं सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों की खरीददारी बदस्तूर जारी है।