उत्तर-प्रदेश
बिना पंजीकरण संचालित निजी अस्पताल सील

कांशीराम कालोनी में बिना पंजीकरण संचालित निजी अस्पताल को एसडीएम सदर की मौजूदगी में सीओ सिटी ने सील कराया। शिकायत के आधार पर एसीएमओ ने जांच की थी। अवैध तरीके से संचालन मिलने पर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सदर कोतवाली के कांशीराम कालोनी में कई महीनों से बीएन हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित था। करीब एक सप्ताह पहले सीएमओ के यहां अवैध रूप से संचालित होनेे की शिकायत हुई थी। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने एसीएमओ डॉ. ललित कुमार से जांच कराई थी। संचालन भी मानक के विपरीत मिला था। एसीएमओ ने अज्ञात संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को एसडीएम सदर नूपुर गोयल की मौजूदगी में सीओ सिटी ने नर्सिंग होम को सील करा दिया।
