उत्तर-प्रदेश
इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ गोमती की तरफ से सभी वृद्धजनों को कंबल बांटे गए

शीतलहर के चलते सरोजनीनगर वृद्धाश्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ गोमती की तरफ से सभी वृद्धजनों को कंबल बांटे गए । इस मौके पर प्रेसिडेंट अनिशा सक्सेना, वाइस प्रेसिडेंट नीलू श्रीवास्तव,सेक्रेटरी रूचि सहगल , एडीटर मंजुलिका अस्थाना, साधना बयाना, तथा लीना सिक्का जी मौजूद रही।