अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भेज कर व्यापारियों से करवा रहे वसूली

कुछ समय से सूरत कपड़ा बाजार के कुछ व्यापारी कानपुर मंडियों के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में अपराधी प्रवत्ति के लोगो को हायर करके कानपुर की बाजारों में भेज रहे है इसी क्रम में सूरत की फर्म गीता श्री सारीज के प्रोपराइटर प्रवीण जैन,प्रशांत जैन जिसके अधिकृत एजेंट अरुण गुप्ता है जिनके द्वारा करोड़ों के कारोबार हो चुका है उन्ही की एक फर्म हरी इंटरप्राइजेज मालिक हरीश गुप्ता की दुकान पर सूरत वालो द्वारा भेजा हुआ गुंडा जिसका नाम कमल सिंह है जो अपने आपको इलाहाबाद का एक दबंग बताता है जो कानपुर में अपने सरगना मित्र आशीष साहू के साथ परसेंटेज पर वसूली को अंजाम देता है आज दिनांक*.*आज दिनांक २७/१२/२०२२ को वह रामगंज इस्थित हरी इंटर प्राइजेज में वसूली के उद्देश्य से अपने साथी के साथ पहुंचकर दबंगी तरीके से रंगदारो की तरह बिना अधिकृत एजेंट को सूचित करे व्यापारी के साथ बदसलूकी करने लगा जिसकी सूचना तुरंत व्यापारी ने अपने कमेटी के पदाधिकारी अमित दोसर वा नौघरा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी को दी तुरंत पचासों व्यापारियों ने अविलंब रामगंज पहुंचकर पीड़ित व्यापारी एजेंट को लेकर एसीपी महोदय वा थाना अध्यक्ष कलक्टर गंज के पास जाकर फर्म गीता श्री सारीज मालिक प्रवीण जैन,प्रशांत जैन वा उनके गुर्गे कमल सिंह आशीष साहू के खिलाफ तहरीर दी साथ में मुख्य रूप से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के श्री विनोद गुप्ता, रामगंज वस्त्र व्यवसाई अध्यक्ष प्रेमू शुक्ला कपड़ा कमेटी प्रधान सचिव दीपक गुप्ता, संजय अग्रहरी, गोपाल अग्रवाल,राजीव विश्नोई,रमेश गुप्ता, श्री पवन दुबे,श्याम जी गुप्ता,दीपक खन्ना, अन्नू बाजपाई,ललित उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।