प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल
परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने किया मुलाकात खाद्य रसद विभाग की समस्याओं से कराया अवगत। प्रमुख सचिव ने कार्यवाही से अवगत कराया
पीलीभीत।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक 03 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी से एनेक्सी सचिवालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के अलावा परिषद की कार्यवाहक महासचिव श्रीमती अरुणा शुक्ला एवं उपाध्यक्ष टी एन चौरसिया शामिल थे।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद से मुलाकात के बाद संयुक्त परिषद की संयुक्त सचिव श्रीमती अरुणा शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में लखनऊ में अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव खाद्य रसद के साथ मुलाकात के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। विशेष रूप से जिला पूर्ति अधिकारी ग्रेड वन एवं ग्रेड 2 को आपस में मर्ज किए जाने, मंडल अधिकारियों एवं जनपद अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराए जाने अथवा वाहन की अनुपलब्धता की स्थिति में वाहन भत्ता दिए जाने, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक एवं विपणन निरीक्षक के वाहन भत्ता में वृद्धि किए जाने संबंधी प्रस्ताव शासन के खाद्य एवं रसद विभाग से वित्त विभाग को निर्णय हेतु प्रेषित किया जा चुका है। यह जानकारी प्रमुख सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को दिया। शासन स्तर पर होने वाली डीपीसी की तिथि भी तय हो गई है। खाद्य आयुक्त के स्तर पर होने वाली डीपीसी के लिए प्रमुख सचिव ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
फूड एंड सिविल सप्लाईज इंस्पेक्टर्स ऑफीसर्स एसोसिएशन के महामंत्री टी एन चौरसिया ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद केअध्यक्ष जे एन तिवारी के साथ जुड़ने के बाद संघ की मांगों में गति आई है। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ जुड़ कर कार्य कर रहे हैं। टी एन चौरसिया ने बैठक के लिए संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं प्रमुख सचिव खाद्य रसद का आभार व्यक्त किया ।
अरुणा शुक्ला
संयुक्त सचिव
