अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में हर जिलो से जुटेंगे प्रतिनिधि

लखनऊ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र की साधारण सभा आम बैठक विधायक निवास दारुलशफा लखनऊ के कामन हाल में आयोजित की गई जिस में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों महानगरों के सभी जिलाध्यक्ष महामंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारी गण युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महामंत्री इस आम बैठक में प्रतिभाग किए। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व सूचना के अन्तर्गत प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में, राष्ट्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन किया हुआ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की स्थापना 1887 में हुई थी, जिसके अध्यक्ष देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद भी रह चुके हैं। प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले जमशेदपुर में वर्ष 2005 और 2009 में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि महासभा की कार्यसमिति पांच वर्ष के लिए गठित की गई थी । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में श्याम चंद श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री कार्यकारिणी की बैठक में आगामी जानकारी आगामी वर्ष सदस्यता अभियान पर चर्चा एवं नगर निकाय चुनाव पर चर्चा संगठन विस्तार उन्नति हो प्राप्ति पर भी चर्चा की।
ज्ञान चन्द क्राइम वीक न्यूज़