सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों में संशोधन पर चर्चा
फैडरेशन ऑफ कॉरोगेटेड बॉक्स मेन्यूफैक्चरर ऑफ इण्डिया, लखनऊ (उ.प्र.) में सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों में संशोधन पर चर्चा
लखनऊ। “उ.प्र. कॉरोगेटेड बॉक्स निर्माता जिसकी संस्थायें लखनऊ के अलावा कानपुर, मरादाबाद, बनारस, नोयडा, में हैं इसे अलावा इसमें फेडरेशन ऑफ कॉरोगेटेड बॉक्सlery एसोशिएशन (FCBM) के अन्तर्गत 13 राज्य आतें हैं। जिसमें से एक उ.प्र. कॉरोगेटेड बॉक्स मैनुफैक्चर एसोशिएशन ने आज निम्नलिखित विषय पर चर्चा की।
1. RBI ने NPA की समय सीमा 90 दिन है जो बढ़ाई जानी चाहिए उस पर संशोधन किया जाये।
2. GST डिफरेन्स पेपर एण्ड मेकिंग चार्जेस जिसमें एक ही GST लागू किया जाये नहीं तो निर्माता पर 6% टेक्स अतिरिक्त भार हो जाता है।
3. निर्माता का क्रेता से रिसाईकिल पेमेंट 30 से 90 दिन का है। जिस वजह से निर्माता को GST अपने पास से जमा करनी होती है। उसमें भी संशोधन किया जाये।
4. सरकार को IIP (Indian Institute of Packaging) का Office लखनऊ में भी खोलना चाहिए। अभी यह भारत में मुम्बई में हेड ऑफिस है और 5 ब्रान्चें दिल्ली, चेन्नई, कलकत्ता, हैदराबाद व अहमदाबाद में हैं।