उत्तर-प्रदेश

दिनदहाड़े किसान से साढ़े तीन लाख की लूट

पीलीभीत।

माधोटांडा-खटीमा जंगल मार्ग पर उत्तराखंड सीमा क्षेत्र में धान की फसल बेचकर लौट रहे किसान से कार सवार बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। किसान ने जंगल से बाहर आकर माधोटांडा पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल उत्तराखंड की सीमा में होने के कारण तहरीर ऊधमसिंह नगर की झनकइया चौकी पुलिस को दी गई है।

माधोटांडा क्षेत्र के गांव न्यूरिया मल्लपुर निवासी शमशाद ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब चार बजे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान की फसल बेचने के लिए खटीमा गया था।  फसल की बिक्री हो गई। एक ट्रॉली से धान उतर गया। इसके बाद शमशाद फसल बिक्री का करीब साढ़े तीन लाख रुपये थैले में रखकर घर लौट रहा था। झनकइया पुल के निकट पहुंचने पर उसने होटल पर खाना खाया। इसके बाद घर के लिए आगे बढ़ गया। माधोटांडा पूरनपुर मार्ग पर जंगल क्षेत्र में पहुंचते ही उत्तराखंड की सीमा क्षेत्र में खटीमा की ओर से आए कार सवार बदमाशों ओवरटेक करके ट्रैक्टर रुकवा लिया, कार में एक महिला भी थी। कार से दो व्यक्ति बाहर निकले और उसके पास आकर धमकाने लगे। बाद में रुपयों से भरा थैला जबरन छीनकर भाग गए। शमशाद ने जंगल से बाहर आकर पुलिस चौकी को सूचना दी।

ब्यूरो रिपोर्ट- श्री कृष्ण मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button