उत्तर-प्रदेश

चार दिवसीय भारतीय सड़क कांग्रेस में 19 तकनीकी सत्र निर्धारित

लखनऊ।

देश की सड़कों की बेहतरी और रखरखाव के दिशानिर्देश, मानक निर्धारण और उनमें संशोधन तैयार करने के उद्देश्य से राजधानी में शनिवार को 81 वें भारतीय सड़क कांग्रेस का आयोजन हो रहा है।

इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर श्री एसके निर्मल डीजी (आरडी) एवं विशेष सचिव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, महासचिव भारतीय सड़क कांग्रेस ने आज शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समारोह सत्र का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे।

इस कार्यक्रम में भारतीय सड़क कांग्रेस के 81 वें अधिवेशन की स्मारिका एवं उप्र लोक निर्माण विभाग की विभागीय तकनीकी पत्रिका “प्रज्ञता” का विमोचन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री उप्र सरकार श्री ब्रजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री ब्रजेश सिंह उपस्थित रहेंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारतीय सड़क कांग्रेस के विभिन्न नवीन एवं संशोधित प्रकाशन जारी किए जाएंगे।

चार दिवसीय भारतीय सड़क कांग्रेस में 19 तकनीकी सत्र निर्धारित हैं। इन 19 तकनीकी सत्रों के दौरान देश-विदेश की

जानी-मानी हस्तियों की ओर से 90 तकनीकी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

सड़क क्षेत्र में नवाचार पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भारतीय सड़क कांग्रेस की 223 वीं काउंसिल की बैठक एवं अखिल भारतीय सचिवों / प्रमुख अभियंता/ मुख्य अभियंताओं की बैठक भी होगी।

वार्षिक अधिवेशन में विभिन्न केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, विभाग, राज्य पीडब्ल्यूडी, पीएसयू, आईआईटी, सीआरआरआई, इंजीनियरिंग कॉलेज और इंजीनियरिंग फर्म आदि भाग लेंगे। इस अवसर पर ये सभी सड़क क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं / मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही इन समस्याओं को दूर करने के लिए व्यावहारिक समाधान पर विचार किया करेंगे।

अधिवेशन के दौरान हाइवे रिसर्च बोर्ड (एचआरबी) की बैठक में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अनुसंधान संस्थान, आईआईटी एवं प्राइवेट सेक्टर के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक के दौरान रोड सेक्टर के विकास एवं अनुसंधान के संबंध में जमीनी स्तर पर शोध के रिजल्ट एवं तकनीकी के हस्तांतरण के मैकेनिज्म विकास पर विचार विमर्श किया जाएगा।

81 वें वार्षिक अधिवेशन के दौरान दो पैनल चर्चा सत्र में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा अपनी राय दी जाएगी। इस

अधिवेशन के दौरान बिजनेस मीटिंग एवं 224 वें काउंसिल मीटिंग के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button