समाजसेवी सस्थाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर मनाया गया 2 अक्टूबर

अंबेडकरनगर।
आज भारत के राष्ट्रपिता व दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के साथ विश्व की छठी प्रतिभावान महिला, निर्भया को न्याय दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की लोकप्रिय अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा का भी जन्मदिन मनाया गया।
समारोह संस्था के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,संस्था के प्रबंधक रमेश मौर्य ने लोगों को बताया कि हमको लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी की तरह दृढ़ संकल्पी, आंदोलनकारी और समाज के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
संस्था के बसखारी ब्लॉक के सचिव आशा देवी की अध्यक्षता में ब्लाक अंतर्गत मुंडेरा रसूलपुर, अवझीपुर,हीरापुर,नारायणपुर प्रीतमपुर, तिलकारपुर समेत विभिन्न गांव में बच्चों के साथ मनाया गया 2 अक्टूबर, इस अवसर पर संस्था के माध्यम से चल रहे निशुल्क कोचिंग सेंटरों पर अध्ययनरत बच्चों में कॉपी पेन इत्यादि बांटते हुए महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
,मौके पर संस्था के अध्यक्ष घनश्याम,उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य,कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार,प्रबंधक रमेश मौर्य,व्यवस्थापक सुनील कुमार, सचिव पूनम,ब्लॉक अध्यक्ष अमृत कुमार, ब्लॉक सचिव प्रियंका यादव, जिला अध्यक्ष संत कबीर नगर यदुवंशी यादव,लईक खान, ब्लॉक सचिव आशा देवी, हेमलता,रोशनी,प्रीति,रानी, नाजरिन, चांदनी शशि कला नीरज,शिवम, सहित ग्राम सचिव सेक्टर अध्यक्ष व क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
