उत्तर-प्रदेश
ठाकुरगंज पुलिस ने गुमशुदा बेटे को मां से मिलाया
लखनऊ।
मां की डांट से नाराज़ होकर 19 वर्षीय युवराज ने छोड़ा था घर… छोड़ते ही फोन भी किया बंद।
पीड़ित मां ने थाना ठाकुरगंज में लिखाई थी गुमशुदगी व जताई थी अनहोनी की आशंका।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव ने गुमशुदा की तलाश में लगाई थी पुलिस टीम।
10 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवराज को सकुशल किया बरामद।
अपने बेटे को सकुशल पाकर पीड़ित मां ने कमिश्नरेट पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए दिया धन्यवाद।
युवराज को ढूंढने में चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौरसिया, SI सचिन कुमार कौशिक ने निभाई अहम भूमिका।