ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर बुजुर्गों को सम्मानित करने के साथ भंडारा आयोजन हुआ ।
बुजर्गों और बुद्धजीवियों का सम्मान सभी लोग करते रहे।
लखनऊ- राजधानी में अब बड़ा मंगल बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है। अब भंडारे के साथ साथ संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित होते है। इसी कड़ी में कृष्णा नगर, कानपुर रोड स्थित लखनऊ के सहसेवीर बाबा मंदिर में समाजसेवी राजवर्धन द्वारा ज्येष्ठ माह के पांचवें एंव आखिरी बड़े मंगलवार अवसर पर बुजुर्गों का सम्मानित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
समाज सेवी राजवर्धन ने कहा कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगल को लखनऊ में मनाया जाने वाला बड़ा मंगल सिर्फ हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक ही नहीं है बल्कि विभिन्न धर्मों के लोगों की भी इसमें आस्था है। इस आयोजन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मो के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आप बड़ा मंगल पर लखनऊ में महसूस कर सकते हैं कि यहां दानी और याचक में कोई भेद नहीं है। कणकण में ईश्वर है, देने वाला भी वही है और लेने वाला भी। सबसे बड़ा धर्म मानव धर्म है कि कोई भूखा न सोए, कोई प्यासा न रहे, बुजर्गों और बुद्धजीवियों का सम्मान सभी लोग करते रहे। आयोजित भंडारा एंव सम्मान समारोह कार्यक्रम में आयोजक राजवर्धन, शिव शंकर अवस्थी, आशीष मिश्रा, राम केवल मिश्रा, विकास मिश्रा, शिवभुवन सिंह, दिवाकर सिंह, अनिल सिंह, अजीत सिंह यादव, आशीष यादव तमाम लोगो ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।