ज्ञानवापी सर्वे मामले में सभी पक्ष न्यायालय के निर्णय का करें सम्मान: कौशल किशोर
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाईं । मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक भी किया। दर्शन-पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की। ज्ञानवापी मस्जिद में न्यायालय के आदेश पर चल रहे सर्वे और वीडियोग्राफी के विरोध से जुड़े सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अदालत का जो निर्णय है, उसे सबको निष्पक्ष रूप से मानना चाहिए और शांति से सर्वे होने देना चाहिए।
सर्वे कराया ही इसलिए जा रहा है कि सच सामने आ जाये। सर्वे करने वाली टीम के अंदर न घुसने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो आदेश है, उसका पालन करना ही होगा, किसी के रोकने से नहीं रुकेगा। न्यायालय में जाने का सबको अधिकार है। न्यायालय के आदेश को भी मानना चाहिए। उधर,सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में देखने के बाद यह साफ दिखाई देता है कि किसी जमाने में मंदिर की ऊपरी हिस्सा को तोड़कर मस्जिद का ढांचा बनाया गया है।
पार्टी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अपील करती है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए मां शृंगार गौरी के मंदिर को हिंदुओं के हाथ में देने की प्रक्रिया पूरी करें। मुसलमान भाइयों की बात है तो बनारस शहर में यूं कह लें कि बनारस जिले में अनगिनत मस्जिद हैं। ज्ञानवापी मस्जिद के लिए वहां से कहीं और जमीन सरकार को देना चाहिए। मुसलमान भाइयों को जिद छोड़ कर उस मस्जिद के प्रांगण को हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए , जिससे बाबा के दरबार को व्यवस्थित और भव्य बनाया जा सके।