होली मिलन कार्यक्रम में कश्यप समाज के सेवकों का सम्मान किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति के द्वारा अपने वार्षिक कार्यक्रम को जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र, लखनऊ में आयोजित किया जिसमें कश्यप
समाज के उदयीभान समाज सेवकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी अध्य्क्ष सीताराम कश्यप रहे।
पार्षद अनुराग मिश्रा एंव सीताराम कश्यप ने “अन्नू मिश्रा”, चौक वार्ड को समिति ने अगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्य्क्षता अशोक कश्यप ने की वहीं समिति ने “महर्षि कश्यप ” की 25 फिट की मूर्ति स्थापना के लिए मुख्य मंत्री को प्रेषित अनुरोध पत्र अग्रसारित हेतु सीताराम कश्यप से निवेदन किया। कार्यक्रम में श्री मन्नालाल गौड़, महाबीर प्रसाद, दीप कुमार कश्यप, पूर्व
डिप्टी एस०पी० दयाराम गौड़, राजेन्द्र और संजय गौड़ कर अधीक्षक ने अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाई।
ओपेन एयर रेस्टोरेन्ट, लखनऊ ( उत्तम प्रकाश) जगदीश कश्यप,रवि.संध्या, रवीन्द्र मोहन कश्यप, एंव कल्पना कश्यप ने (सहभोज) की व्यवस्था करायी।
दूर-दर्शन कलाकार एस0पी0 चौहान ने भोजपुरी भजनो की माला सुनाकर वातावरण भक्तिमय बनाया।
समिति के महामंत्री अजय कश्यप एंव नेता माता प्रसाद कश्यप व बृजमोहन कश्यप ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियो और सहभागियों को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।