देवरिया : मालगाड़ी के फाटक ने तोड़ी सिग्नल, घंटों बाधित
देवरिया। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से गुजर रही माल गाड़ी की फाटक ने आज सिग्लन को तोड़ते हुए निकल गई। आरपीएफ के सूचना पर माल गाड़ी को रोक कर दरवाजा बंद कर गंतव्य की ओर रवाना किया। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो से आज मालगाड़ी रन थ्रू गोरखपुर के तरफ जाते समय लाइन नम्बर एक गोदाम और लाइन नम्बर दो गोरखपुर के तरफ जाते समय अचानक खाली मालगाड़ी का दरवाजा (बैगन का दरवाजा) खुलने से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर लगे।
सिग्नल को तोड़ते हुए गोरखपुर की तरफ जा रही थी। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर तैनात आर पी एफ कांस्टेबल रबीन्द्र सिंह ने घटना की सूचना देवरिया स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक कर उसका दरवाजा बंद कर सील कर गंतव्य की ओर रवाना किया। जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।
शराबियों ने तोड़ी प्लेटफार्म नम्बर एक का कोच गाइड
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर लगे कोच गाइड को शराबियों ने तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे टेली काम के कर्मचारियों के द्वारा मरम्मत कर फिर से कोच गाइड को चालू किया गया।