उत्तर-प्रदेश

लखनऊ में डीजे पर डांस को लेकर विवाद, नगर निगम के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में होलिका दहन के दौरान डीजे पर डांस करने के विवाद में नगर निगम के सुपरवाइजर पप्पू सोनकर की विरोधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी. वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए और अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं इस घटना के विरोध में परिजनों और दोस्तों ने जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं मृतक की पत्नी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक इस मामले में मृतक पप्पू सोनकर की पत्नी ने रल्ली सोनकर पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल हमलावरों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिले. पुलिस इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी के साथ ही उसके तीन साथियों की भी तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक घसियारी मंडी में रहने वाले पप्पू सोनकर गुरुवार देर रात होलिका दहन पर आयोजित कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ गए थे और वहां पर डीजे लगाया गया था. वहां पर पप्पू अपने साथियों के साथ डांस कर रहा था. लेकिन मोहल्ले का रहने वाला रल्ली सोनकर डीजे बजाने का विरोध कर रहा था और उसने पप्पू सोनकर से डांस करने से भी मना कर दिया और इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

विवाद के बाद मारी गोली

वहीं इस मामले में दोनों के बीच बहस बढ़ने लगी और कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की सोशिश की. लेकिन अचानक रल्ली ने पप्पू को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई और पप्पू सोनकर खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया. वहीं अफरा-तफरी का फायदा उठाकर रल्ली वहां से भाग गया. जबकि वहां पर मौजूद लोग पप्पू को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने किया हंगामा

पप्पू की मौत की खबर के बाद उसके रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के सामने अपनी नाराजगी जताई. परिजनों ने हत्या के आरोपी को पकड़ने की मांग की. वहीं हंगामे को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराने लेन-देन का विवाद भी सामने आया है और वह सभी पहलूओं पर जांच कर रही है. हंगामे की खबर के बाद डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया.

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button