होली : दमकल युद्ध में पुतिन, जेलेंस्की और गंगूबाई का भी लगेगा दमकल
- विश्व मंगल की कामना कर दमकल युद्ध का समापन होगा
प्रयागराज। प्रयागराज सेवा समिति, धकाधक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले दारागंज के ऐतिहासिक दमकल युद्ध में नए दमकल के रूप में रूस के राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और गंगूबाई का भी दमकल लगेगा। यह निर्णय दारागंज में गुरूवार को प्रयागराज सेवा समिति व धकाधक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पंडित धर्मराज पाण्डेय की अध्यक्षता में आकस्मिक बैठक में लिया गया। दमकल योद्धा शंकर शर्मा ने कहा कि दमकल युद्ध में तैयारी के अंतर्गत नए वासर तेल मालिश करके नए नट बोल्ट कसे गए हैं। जो रंगों का युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि सर्वप्रथम भगवान वेणीमाधव के चरणों में होली खेलकर होली की शुरुआत होगी। उसके पश्चात मध्य दारागंज स्थित हंसो धकाधक अभिनंदन चौराहे पर होली होगी। अंत में हमारे प्राचीन दमकल योद्धा स्वर्गीय नटेस शास्त्री, स्वर्गीय बाबूराम रस्तोगी, स्वर्गीय रामावतार पाण्डेय बचाई महाराज, स्वर्गीय खड़िया, स्वर्गीय भोला नाथ चकहा, रॉकेट साबुन वाले, स्वर्गीय श्यामजी शर्मा, रामजी वर्मा आदि प्राचीन दमकल योद्धा को जिन्होंने इस परम्परा की शुरुआत की थी, उनको नमन किया जाएगा।
अंत में वर्तमान युद्ध जो चल रहा है उसको खत्म करने की प्रभु से कामना की जाएगी और विश्व मंगल की कामना कर दमकल युद्ध का समापन होगा। दमकल योद्धा सुभाष वैश्य, कन्हैया शर्मा, राजेश पाठक, पन्नू लाल, भक्त राज पाण्डेय, योगराज शास्त्री, पुष्पराज पांडे, बाबा भंडार, दिनेश, रिंकू शुक्ला, प्रभुराज पाण्डेय आदि ने शहर वासियों को इस अनूठे आयोजन के लिए आमंत्रित किया है। प्रशासन से अनुरोध भी किया है कि धकाधक चौराहा और बाबा भंडार वेणी माधव मंदिर के पास जल संकट ना हो। धकाधक चौराहे पर नए नलकूप को भी चालू कराने का आग्रह किया है।