आशुतोष टंडन के लगाया गुलाल और दी होली की शुभकामनाएं
- विधायक टंडन के सरकारी आवास पर आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
- सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता
लखनऊ। रंगोत्सव के शुभ अवसर पर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशुतोष टंडन उर्फ ‘गोपालजी टंडन‘ ने अपने सरकारी निवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैंट से निर्वाचित विधायक बृजेश पाठक, नीरज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र तिवारी, अन्नू मिश्रा, रिद्धि किशोर गौड़ सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने गोपालजी को गुलाल लगाया ओर उनकी जीत पर बधाई दी। होली की शुभकामनाएं भी दी।
समारोह में होली मिलन के अलावा फूलों की होली भी खेली गई। कार्यकर्ताओं ओर वरिष्ठ नेताओं के लिए होली की स्वादिष्ट गुझिया, मठरी, खस्ता आदि जलपानी की व्यवस्था की गई थी। वहां सभी लोगों ने समारोह खूब आनंद उठाया। जानकारी के मुताबिक होली के अवसर पर होने वाली इस समारोह की परम्परा आशुतोष टंडन के पिता जी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व नगर विकास मंत्री, बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने शुरू की थी। इससे पहले यह कार्यक्रम स्वं टंडन के सरकारी बंगले और उनके चौक, सोधी टोला स्थित निजी आवास पर भी आयोजित हुआ है। लेकिन इधर कई सालों से इसी सरकारी बंगले पर होता आ रहा है।