उत्तर-प्रदेश
मोदी-योगी की बेदाग छवि के बूते भाजपा की फिर बनेगी सरकार : गोपाल राय
लखनऊ। राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेदाग और कुशल प्रशासक की छवि के बूते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दलों की मदद से एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
राय ने रविवार को यहां कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधी और माफिया तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगा है वहीं विकास की रफ्तार को भी पंख लगे। सीमित संसाधनों के बावजूद सरकार कोरोना महामारी को काबू पाने में सफल रही है। कोविड के कठिन समय में सरकार ने गरीब जनता का भी पूरा ध्यान रखा।