सीबीएसई 10वीं अंग्रेजी की परीक्षा से विवादित सवाल हटाया गया, मिलेंगे फुल मार्क्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र से विवादित सवाल हटा दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने बताया है कि इस सवाल के लिए सभी स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स दिये जाएंगे. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर एक नोटिस जारी किया है.
सीबीएसई के इस फैसले से किसी स्टूडेंट का नुकसान नहीं होगा, बल्कि यह उनके लिए राहत की खबर है. बोर्ड अब उस सवाल के लिए सभी स्टूडेंट्स को पूरे अंक प्रदान करेगा. बोर्ड का ऑफिशियल नोटिस आप आगे दिये गये लिंक से देख सकते हैं.
सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि ‘क्लास 10 टर्म 1 एग्जाम 2021 इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर क्वेश्चन पेपर से पैसेज का एक सेट बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार नहीं है. इस पर मिले फीडबैक के आधार पर बोर्ड ने इस मामले को सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के पास समीक्षा के लिए भेजा था. उनकी सिफारिश के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि पैसेज नंबर 1 और इससे जुड़े सवाल हटा दिये जाएं.’
बोर्ड ने बताया है कि ‘क्लास 10 इंग्लिश क्वेश्चन पेपर सीरीज JSK/1 में पैसेज नंबर 1 का सवाल हटाया जा रहा है. लेकिन परीक्षा और मूल्यांकन में समानता बनाये रखने के लिए सभी सेट्स के लिए स्टूडेंट्स को पैसेज नंबर 1 के लिए फुल मार्क्स दिये जाएंगे.’