चोरी गया माल बरामद किया गया
बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना ललिया अंतर्गत दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार, चोरी गये 53200 रूपये नगद व चोरी गया माल बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः आवदेक श्री रंजन कुमार (सेल्स मैन अंग्रेजी शराब की दुकान शिवपुरा) पुत्र कैलाश नाथ यादव निवासी ग्राम भयाडीह मश0 लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना ललिया पर सूचना दी गयी कि अंग्रेजी शराब की दुकान शिवपुरा में वह मुनीम के पद पर नियुक्त है । दिंनांक 16.11.2024 की रात्रि में शराब की दुकान को बन्द कर घर चले गये थे पुनः दिनांक 17.11.2024 को सुबह 7.00 बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है । दुकान के अन्दर विक्री के रखे हुए 53200/- रूपया तथा मैकडावल अग्रेजी शराब की दो बोतल एवं सीसीटीवी कैमरे का डी. बी. आर. अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना ललिया पर मु0अ0सं0-252/24 धारा 305A/331(4) BNS पंजीकृत किया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना ललिया क्षेत्र अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में सलिंप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए थे जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द राय थाना ललिया बलरामपुर व प्रभारी स्वाट टीम निरी0 सतेन्द्र कुमार मय टीम के द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटना स्थल की जांच व आस पास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखने से एक संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज मिला जिसकी पहचान विनोद उर्फ पप्पू कसौधन उम्र 30 वर्ष पुत्र जे0पी0 उर्फ जगप्रसाद कसौधन निवासी ग्राम शिवपुरा थाना ललिया जनपद बलरामपुर के रूप में हुई। जिसे अविलंब थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने पर अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी हुयी 53200/-रूपया नगद, सीसीटीवी का डी.वी.आर., अग्रेजी शराब की दो बोतले, आला नकब सरिया कब्जे से बरामद किया गया नियमानुसारअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. विनोद उर्फ पप्पू कसौधन उम्र 30 वर्ष पुत्र जे0पी0 उर्फ जगप्रसाद कसौधन निवासी ग्राम शिवपुरा थाना ललिया जनपद बलरामपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1- चोरी की गये 53200/-रूपया नगद,
2-सीसीटीवी का डी.वी.आर.,
3-अग्रेजी शराब की दो बोतले,
4-आला नकब सरिया
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
1.प्र0नि0 श्री बृजानन्द सिंह
2.उ0नि0 श्री अब्दुल कादिर खान
3.हे0का0 महीप शुक्ला
4.हे0का0 अजय प्रताप
5.हे0का0 अशोक कुमार
6.हे0का0 अनिल सरोज
7.म0का0 दीपिका पाण्डेय