अन्य खबर
आग में बुजुर्ग की जलकर मौत
बलरामपुर।
ललिया थाना क्षेत्र के कमदी गांव में फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से झुलसकर बुजुर्ग की मौत हो गई। कमदी गांव निवासी 80 वर्षीय फेरन मड़हे में सो रहा था। तभी अज्ञात कारणों से उसके फूस के मकान में आग लग गई। इससे वह धू-धू कर जलने लगा। देखते ही देखते फेरन आग के लपटों में घिर गया। जब तक गांव के लोग उसे बाहर निकालते उसकी जलकर मौत हो गई। ललिया प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि मृतक की बहु कंचन ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। इस पर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर चार लाख का अहेतुक सहायता राशि दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।