थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में किया गया फ्लैग-मार्च
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा दुर्गा पूजा व दशहरा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में किया गया फ्लैग-मार्च
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार व जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा दुर्गा पूजा व दशहरा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वीर विनय चौराहा, अम्बेडकर तिराहा, मजीद मोड़, बड़ा पुल, चौक क्षेत्र, सर्राफा मार्केट में लोगो में सुरक्षा भाव जागृत करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फ्लैग-मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय व्यापारियो एवं आम जन से उनकी समस्याएं व और बेहतर व्यवस्था हेतु उनसे सुझाव भी लिया गया, उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी महोदय द्वारा आगामी त्योहार को आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं जाने की अपील की गयी। त्योहार में माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों की तत्काल सूचना पुलिस को देने और त्योहार में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गयी।
आगामी त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेंगें एवं मेला, जुलूस आदि अवसरों पर ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी एवं अराजक तत्वों व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक अफवाह व भड़ाकाऊ टिप्पणी करने वालों की गतिविधियों पर भी साइबर/ सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक को0 नगर* मय पुलिस बल एवं पीएसी बल मौजूद रहे।