20 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टों का प्रदेशव्यापी धरना
लखनऊ। लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शनिवार को सुबह से ही 20 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने कई बार अपनी मांगों को अधिकारियों एवं शासन तक पहुंचाया है। जिस पर कोई सुनवाई ना होने के कारण उन्हें धरना देना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की 20 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से संवर्ग पुनर्गठन की मांग है। इसी तरह से पदनाम का परिवर्तन भी जरूरी है, वेतन उच्चीकरण और प्रिसक्रिप्शन अधिकार भी उनकी मांगों में प्रमुख मांग है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। जो उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।