अन्य खबर

भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 8603 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 99 हजार से पार

भारत में एक के दिन भीतर कोरोना वायरस के 8,603 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य ने शनिवार को आंकड़े जारी कर बताया कि इस दौरान 415 मरीजों की मौत हुई है और 8,190 रिकवरी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामलों (Active Covid-19 Cases) की संख्या 99,974 है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं, ये वर्तमान में 0.29 फीसदी हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) के तहत अब तक 126.53 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

रिकवरी रेट अभी 98.35 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 8,190 रिकवरी दर्ज होने के बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,53,856 हो गई है (Covid India Recovery Rate). ताजा आंकड़े बताते हैं कि पिछले 61 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर (0.69%) 2 फीसदी से कम है. पिछले 20 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.81%) 1 फीसदी से कम है. वहीं कोरोना वायरस जांच की बात करें, तो देश में अब तक 64.60 करोड़ कुल जांच हुई हैं.

वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं

भारत सरकार (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के चलते अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 138 करोड़ (1,38,95,38,030) से अधिक वैक्सीन की डोज प्रदान की जा चुकी हैं. अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 21.38 करोड़ से अधिक (21,38,89,971) वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ है (Vaccine Doses in India). इन्हें लोगों को लगाया जाएगा. इससे पता चलता है कि देश में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है.

ओमीक्रॉन को लेकर तैयारियां तेज

इस बीच देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से बचाव के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके दो मरीज कर्नाटक में संक्रमित पाए गए हैं. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो 1 दिसंबर से प्रभावी हो गए हैं. खतरे वाली श्रेणी के देशों से आ रहे लोगों की जांच में और सख्ती बरती जा रही है. ऐसे लोगों के लिए आइसोलेशन का नियम भी रखा गया है. बाकी राज्यों में भी विदेश यात्रा से आ रहे लोगों की कोरोना जांच हो रही है. जो लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं.

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button