अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु एक आम सभा का आयोजन ।
आम सभा दिनांक 12.06.2022 (रविवार) को दारूल सफा के कॉमन हाल 'ए' ब्लाक, हजरतगंज लखनऊ में किया जायेगा ।
लखनऊ : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय
महासचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि कल्याण संघ की एक आम सभा दिनांक 12.06.2022 (रविवार) को दारूल सफा के कॉमन हाल ‘ए’ ब्लाक, हजरतगंज लखनऊ में कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र की अध्यक्षता में शान्तिपूर्वक सम्पन्न होगी ।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन एवं बुद्ध वन्दना भदन्त देवेन्द्र महाथेरो द्वारा किया जायेगा, मुख्य अतिथि विश्वनाथ उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि०, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि वाई.
आर.सागर, विधि सलाहकार (संरक्षक-आर० डी०एस०ओ०), आल इण्डिया एस०सी०/एस0टी, रेलवेज इम्पलाईज एसोसिएशन,
उत्तर रेलवे, मनमोहन चौधरी, पूर्व.आई.ए.एस, मा. राम लाल अकेला, पूर्व विधायक- वि.स.क्षेत्र-बछरावा (पूर्व सभापति, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति) बिजय भगत, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, पटना (बिहार) मुख्य वक्ता बी.पी.अशोक, पी.एच.डी.डी.लिट, पीपीएस तथा प्रदेश के अन्य जनपदों एवं विभिन्न
विभागों के गणमान्य व्यक्ति उक्त सभा में सम्मिलित हो रहे है, मंच का संचालन आर० आर० जैसवार, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच, लखनऊ द्वारा किया जायेगा। अतिथियों का स्वागत हरीराम राना द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की समाप्ति पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की समस्याओं के निराकरण हेतु भारत संघ के माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ को शान्तिपूर्वक पैदल मार्च कर हजरतगंज स्थित बोधिसत्व बाबा साहब बी०आर० अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन के माध्यम से मांग पत्र/ज्ञापन सौंपा जायेगा।