होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने कानपुर में किया बिगविंग का उद्घाटन
कानपुर। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज कानपुर में प्रीमियम बिग बाईक बिज़नेस वर्टिकल- होण्डा बिगविंग के उद्घाटन (पताः 127/डब्ल्यू-1/70, साकेत नगर, पराग डेयरी के सामने, कानपुर, उत्तर प्रदेश) के साथ रुळवत्पकपद के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। कानपुर में बिगविंग के उद्घाटन पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लुज़िव प्रीमियम मोटरसाइकल नेटवर्क) का विस्तार कर रहे हैं। आज हमें कानपुर में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को कानपुर के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं और उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज़ रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं।’’उल्लेखनीय है कि होण्डा ने वित्तीय वर्ष 20 के अंत में गुरूग्राम में पहले शोरूम से शुरूआत करने के बाद सिल्वर विंग का विस्तार करते हुए देश भर में अपने ऑपरेशनल टचपॉइन्ट्स की संख्या को अब 79 से अधिक तक विस्तारित कर लिया है।