अन्य खबर
समीक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

समीक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन” रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, गोसाईगंज में 27 /12/ 2021 को 1:00 से 5:00 तक माधवबाग मल्टीडिसीप्लिनरी कार्डियक केयर क्लिनिक एंड हॉस्पिटल की डॉ सोनाली राना , लक्ष्मी मौर्य, शुभम दीक्षित, अखिलेश, राहुल मिश्रा आदि के सहयोग से 500 लोगों का निशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया। समीक्षा फाउंडेशन की लखनऊ कोऑर्डिनेटर रंजना सिंह तथा फाउंडर संगीता मिश्रा जी ने मुख्य अतिथि चंद्रशेखर त्रिवेदी प्रधानाचार्य रोहित वर्मा का सम्मान किया गया। समीक्षा फाउंडेशन आगे भी इसी तरीके के बहुत सारे सामाजिक कार्य के विस्तार हेतु समीपस्थ गांवों में भी कैंप लगवाने का पूरा प्रयास करेंगी।