
लखनऊ।
गांधी भवन प्रेक्षागृह में जायसवाल समाज का सालाना समारोह धूमधाम से मनाया गया। समाज को आगे बढ़ाने में अग्रणी योगदान देने वाले विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रवादी इतिहासकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मुद्राशास्त्री डा काशी प्रसाद की 141वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि रहे सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षित कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। समाज के लोगों को राजनैतिक रूप से भी मजबूत किया जा रहा है, उन्होंने हाल ही जिला पंचायत चुनाव में सफल रहे प्रधानो प्रमुखों और बीडीसी के साथ जिला अध्यक्षों को सम्मानित भी किया। विशिष्ट अतिथि मानव जायसवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता टी एम सी, स्वागता अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, राजकुमार गुप्त जी उपस्थित रहे, हाल ही में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण व तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए चयनित छात्र छात्राओं को भी समाज की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ ही जायसवाल समाज से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों की नामी गिरामी हस्तियां भी मौजूद रहीं।कार्यक्रम के महामंत्री सुरेश जायसवाल ने समाज के युवाओं से अपील की कि वो आगे आने वाले समय में होने वाले चुनावों में भी सभी राजनीतिक पार्टियों में भागीदारी करें। उन्होंने साफ कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के किसी भी समाज को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। इसलिए जरूरत भी है और समय की मांग भी है कि राजनीतिक रूप से अपने समाज को मजबूत करने की दिशा में युवा आगे आएं। समाज के अध्यक्ष जीपी जायसवाल ने बताया कि जो बच्चे पढ़ने और खेलने में अव्वल हैं पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे बच्चों की पढ़ाई और उनके खेल में भागीदारी का पूरा खर्चा समाज की तरफ से उठाया जाएगा। यही नहीं जो बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में चयनित हो रहे हैं उन्हें भी आर्थिक रूप से मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा जो बच्चे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें भी समाज की तरफ से प्रोत्साहित किया जाएगा और हर संभव मदद भी दी जाएगी। इस मौके पर समाज की तरफ से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज़ और खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। समारोह के मीडिया संचालक कार्यक्रमसंयोजक मनीष जायसवाल और ई चेतन जायसवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया और कहा कि कोरोना की वजह से बीते दो सालों में समाज का सालाना कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था पर अब पूरी गाइडलाइन और नियमों का पालन करते हुए समाज के सभी कार्यक्रम निर्बाध रूप से आयोजित किए जाएंगे।