कानपुर को स्वच्छता में प्रथम बनाने को सफाई कर्मी निष्ठा से करें काम : महापौर
कानपुर। कानपुर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने सफाई कर्मियों से अपील की कि सफाई कर्मी सुधरे नहीं तो शहर के 110 वार्डों की सफाई का जिम्मा प्राइवेट में दिया जाएगा। यह बातें शनिवार नगर निगम में आयोजित शहर की साफ सफाई को सुदृढ़ करने के लिए हाथ, ठेला कूड़ा वितरण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए किसी भी हाल में सफाई अपनी जिम्मेदारी को समझें, क्योंकि इससे उनके परिवार का भरण-पोषण भी होता है। इसलिए स्वच्छता में वे निष्ठा के साथ काम करें और शहर को स्वच्छ बनाएं। उन्होंने अपील की कि 2022 में किसी भी हाल में कानपुर को स्मार्ट और रैंकिंग में प्रथम लाने के लिए वह लोग कार्य मे जुट जाएं।
महापौर ने कहा कि इस मंशा से काम करें कि शहर हमारा है, गली हमारी है और इसे स्वच्छ बनाने के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे। अगर वह यह काम कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर 2022 में हमारा कानपुर क्लीन और रैंकिंग में प्रथम आएगा। महापौर ने कहा कि यह बात उन्होंने कानपुर दौरे पर आए देश के राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता-सफाई को सिद्ध करके दिखा चुका हैं। कार्यक्रम में 464 हाथ व ठेला कूड़ा गाड़ियों के साथ जोन एक और छह में 10-10 अतिरिक्त कूड़ा गाड़ियों को महापौर व नगर आयुक्त शिवशणप्पा ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान के लिए रवाना किया गया।