यूपीटीईटी परीक्षा में इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो भुगतना होगा भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को हो रहा है. यूपी परीक्षा नियामक प्रधिकारी (UP ERA) द्वारा यूपी टीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट दिन के 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जिसमें यूपी टीईटी पेपर-1 की परीक्षा (UP TET paper 1 exam) होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी, जिसमें यूपी टीईटी पेपर 2 की परीक्षा (UP TET paper 2) ली जाएगी.
यूपी टीईटी एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. आप ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in से यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 (UPTET admit card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार यूपी टीईटी परीक्षा के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यूपी टीईटी रिजल्ट 2021 (UP TET result 2021) की घोषणा 28 दिसंबर 2021 को की जाएगी. अगर आपने उत्तर प्रदेश टीईटी एग्जाम 2021 के लिए अप्लाई किया है, तो परीक्षा से पहले और इसके दौरान कुछ जरूरी बातों का ख्याल अवश्य रखें. नहीं तो छोटी सी गलती का भी भारी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है.
UP TET 2021: ध्यान रखने वाली बातें
एग्जाम सेंटर पर अपना यूपी टीईटी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, लेटेस्ट फोटो वाली आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी, प्रशिक्षण योग्यता का ओरिजिनल सर्टिफिकेट या किसी सेमेस्टर की ओरिजिनल मार्कशीट साथ लेकर जरूर जाएं. अगर ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट नहीं है, तो उसकी कॉपी सक्षम अधिकारी या संस्थान के प्रिंसिपल से अटेस्ट करवा कर साथ ले जाएं. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट में सभी जानकारी, जैसे- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वेश्चन बुकलेट नंबर, सीरीज, लैंग्वेज ऑप्शन की जानकारी दी गई जगह में बिल्कुल साफ-साफ और सही भरें. साथ ही उसके नीचे के गोले भी सही तरीके से पूरे भरें. अगर आपने जानकारी भरने में गलती की या गोले ठीक से नहीं भरे तो आपकी आंसर-शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपीटीईटी इनफॉर्मेशन बुकलेट में स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसी गलतियों पर परीक्षा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, न ही उसपर विचार होगा. इसलिए अभ्यर्थी प्रश्नपत्र में दिये गये सभी निर्देश भी उत्तर लिखने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी या कक्ष निरीक्षक या किसी अन्य कर्मचारी को भी मोबाइल, टैबलेट या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. मैजिस्ट्रेट या ऑब्जर्वर को भी कैमरा वाले मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
ओएमआर शीट तीन प्रतियों में दी जाएगी. इनमें से दो प्रतियां आपको परीक्षा के बाद कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होंगी. एक प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे. ओएमआर शीट जमा करते वक्त इसका पूरा ख्याल रखें. अगर निर्धारित दोनों प्रतियां जमा नहीं की, तो भी आपका मूल्यांकन नहीं हो पाएगा.