डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती समारोह और सम्मान होगा 27 नवंबर को
प्रबुद्ध जयसवाल कल्याण समिति लखनऊ ने सेनानी काशी प्रसाद जयसवाल जयन्ती पर की चर्चा
लखनऊ।
गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी प्रबुद्ध जयसवाल कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा 27 नवंबर शनिवार को राष्ट्रवादी इतिहासकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुद्रा शास्त्री डॉ काशी प्रसाद जयसवाल की 141 वीं जयंती व सम्मान समारोह मनाएगा। इसी को लेकर इन्द्रानगर आर्यसमाज मंदिर में बैठक की गई, जिसमें डॉ काशी प्रसाद जयसवाल के बारे में चर्चा हुई । साथ ही पत्रिका का प्रारूप पेश किया । आयोजित कार्यक्रम में जीपी जायसवाल अध्यक्ष, सुरेश जयसवाल महामंत्री, राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, कार्यक्रम संयोजक मनीष जयसवाल, दीपू जयसवाल उपाध्यक्ष साथ ही साथ श्रीकांत जयसवाल, श्रवण कुमार ,अश्वनी जयसवाल, डॉक्टर राम कुमार जयसवाल, सुमित जयसवाल, हरी प्रसाद जयसवाल, सुजीत जयसवाल, लोगों ने कार्यक्रम में सहभाग किया। कार्यक्रम में आगे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा नवनिर्मित जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल होंगे जिनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही स्मारिका के विमोचन का आयोजन धूमधाम के साथ गांधी भवन सभागार शहीद स्मारक में 12 बजे से आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ काशी प्रसाद जयसवाल समिति द्वार को आधारशिला सम्मानित महापौर संयुक्ता भाटिया करेंगीं। इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जयसवाल मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल विधायक संजय प्रताप जायसवाल पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर गुलाब चंद्र जायसवाल तथा जयसवाल समाज के पूरे प्रदेश व देश के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण उपस्थित होंगे।