अन्य खबर
चिल्ड्रेन फाउण्डेशन का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ
लखनऊ: चिल्ड्रेन डे के उपलक्ष्य में चिल्ड्रेन फाउण्डेशन का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह आयोजन सेक्टर ओ-2 मानसरोवर कानपुर रोड में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बच्चों के लिए आयोजित खेल कूद,पेंटिंग,सिंगिंग,डांसिंग प्रतियोगिता व संस्कृति कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एंव कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति में फाउण्डेशन की महिला सदस्यों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया फाउण्डेशन की स्थापना पर्यावरण व बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए की गई है, बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व शैक्षिक स्तर पर पिछड़े बच्चों के आगे लाना ही फाउण्डेशन का उद्देश्य है जिसके लिए फाउण्डेशन के सभी सदस्य दिशा उद्देश्य की ओर सकारात्मक सोच के साथ हर सम्भव सहयोग दे रहे है।