राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल ने बच्चों के लिए किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजधानी: बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व शैक्षिक स्तर पर पिछड़े बच्चों के आगे लाने के उद्देश्य से बालदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल ने बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मण्डावली फ़जलपुर की डॉ. हेडगेवार पार्क में किया गया जिसमें खेलकूद, पेंटिंग्स, सामान्यज्ञान एंव सिंगिंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। प्रतियोगिता कार्यक्रमो में भाग लेने वालों बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही बच्चों में पढ़ने लिखने से सम्बन्धित वस्तुएं पुस्तकें,कॉपियां,पेन्सिल,रबर,पटरीआदि बांटी गई।बच्चों से सम्बन्धित प्रतियोगिता कार्यक्रम के उपरान्त आने वाले चुनाव को लेकर मोर्चा दल के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर जनता से मिलकर राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के एजेण्डा के बारे में बताकर जागरूक किया इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र कुमार साहु, दिल्ली के प्रदेश प्रभारी अखिलेश तिवारी, प्रदेश सचिव उदय भान सिंह व प्रदेश युवा नेता शेख शारुख शामिल हुए।